अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। लायंस क्लब अलीगढ़ द्वारा शुक्रवार को एक होटल में खर्राटों के खतरे (स्लीप एपनिया) विषय पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष विकास जैन ने की। मंच सज्जा का संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। इसके उपरांत वरिष्ठ सर्जन डॉ. पी. कुमार ने मुख्य वक्ता का परिचय सभा से कराया। मुख्य वक्ता मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली से आए डॉ. आशीष जैन ने खर्राटों के कारण, उनसे होने वाली गंभीर बीमारियों, उनके इलाज और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उपयोगी टिप्स भी साझा किए। प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए। संचालन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष अभिषेक वार्ष्णेय ने दिया। इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन सीए अवन कुमार सिंह, जोन चेयरपर्स...