बलिया, दिसम्बर 13 -- बांसडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के सप्त चरण कार्यक्रमों में तृतीय चरण में न्याय पंचायत स्तर पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 14 दिसम्बर यानि आज रविवार को क्षेत्र के खरौनी गांव में होगा। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख शांत रंजन होंगे। यह जानकारी देते हुए संघ के सह जिला कार्यवाह सौरभ सिंह परिहार ने बताया कि अगले एक साल तक यूपी के तीन करोड़ परिवारों तक संघ पहुंचेगा। संघ की ओर से प्रदेश की हर न्याय पंचायत में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इसके जरिए संघ हिंदुओं को राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए जागृत करने के साथ पंच परिवर्तन को भी जीवन का संकल्प बनाने का आह्वान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...