हमीरपुर, अक्टूबर 25 -- मुस्करा, संवाददाता। ब्लाक के बिहूंनी गांव के खेल मैदान में चल रही बुंदेलखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में खरेला ने हमीरपुर की टीम को 28 अंकों के बड़े अंतर से हराकर शील्ड जीत ली। दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी थी। अपने-अपने ग्रुप से जीतकर आई खरेला और हमीरपुर के बीच हुए इस खिताबी मुकाबले में खरेला के खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। बेहतरीन रेड और मजबूत डिफेंस के दम पर खरेला ने हमीरपुर को कोई मौका नहीं दिया और अंतत: 28 अंकों से बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के कप्तान कुलदीप कुशवाहा को डॉ.अजीत राजपूत और विवेक राजपूत द्वारा 5100 रुपए नकद और विजेता शील्ड, उपविजेता टीम के कप्तान प्र...