भभुआ, अक्टूबर 29 -- रामपुर। बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा गांव से 65 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चंद्रप्रभा ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज बेलाव थाना क्षेत्र के खरेंदा गांव का 60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो उसके पास से 65 ग्राम गांजा और 780 रुपया नकद मिला। मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। मारपीट में घायल युवक की हालत गंभीर भभुआ। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहुका गांव में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रामगढ़ के रेफरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे यहां लाए। यहां के डॉक्टर भी ढोढ़ा पासी के पुत्र शिवजी पासी का उपचार कर...