आगरा, जून 13 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ 2025 सीजन के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर और कानपुर देहात जिलों में ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एचडीएफसी इर्गो जनरल इंश्योरेंस को अधिकृत किया है। योजना में फसल चक्र के हर चरण के लिए बीमा कवर मिलेगा। इसमें बुवाई से पहले, कटाई और कटाई के बाद के जोखिम शामिल हैं। अधिसूचित जिलों के किसान योजना का लाभ लेने के लिए जिले में स्थित बैंक, सीएससी, अधिकृत एजेंट से संपर्क करें। योजना का लाभ लेने के लिए किसान किसान ऐप पर लॉगऑन करके या वेबसाइट पर योजना में सेल्फ-एनरोलमेंट करके भी ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...