झांसी, अक्टूबर 14 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता अबकी हुई बारिश से खरीफ की फसलों को काफी नुकसान है। किसान चीख पड़ा। लगातार उठ रही आवाजों के बाद खेतों का सर्वे हुआ। लेकिन, अब तक मुआवजा और राहत राशि की घोषण नहीं हुई। जो किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में किसान इसका इंतजार कर रहे हैं। चार माह तक रुक रुक हुई तेज वर्षा से खेतों में बोई गई अधिकांश फसलें चौपट हो गई है। लगातार पानी भरा रहने से मूंग, उड़द, मूंगफली, तिली, ज्वार, मक्का, अरहर, सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें सड़ गल कर नष्ट हो गई है। किसानों का कहना है कि इस बार खरीफ की फसलों से हुई आमदनी तो दूर, उनकी लागत भी डूब गई है। क्षेत्र के ग्राम बसरिया, भण्डरा, खिलारा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा, हरपुरा, पंचमपुरा, कदौरा, भानपुरा, कुंअरपुरा, खकौरा,...