देवरिया, सितम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता इस साल खरीफ सीजन में फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या दोगुना हो गयी है। सीजन के शुरूआत में मानसून का रुख देख बीमा कराने वालों की संख्या बढ़ गयी है। पिछले साल खरीफ में 14234 किसानों ने तथा इस साल 28728 किसानों ने फसल बीमा कराया है। पिछले साल 87 लाख तथा इस साल खरीफ में किसानों ने 1 करोड़ 68 लाख के प्रीमियम का भुगतान किया है। जिले में खरीफ और रबी सीजन में पौने दो से दो लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में विभिन्न फसलों की बुवाई की जाती है। रबी में गेहूं व दलहनी, तिलहनी व खरीफ में धान के अलावा तिलहनी व मोटे अनाज की बुवाई होती है। किसानों को खेत की जुताई, बुवाई, खाद, बीज, कीटनाशक व सिंचाई पर काफी पैसा खर्च होता है। इस दौरान मौसम की मार व प्राकृतिक आपदा आने पर किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।i इससे किसा...