खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों से खरीफ मक्का की बुआई के लिए उपयुक्त समय बताया है। इससे पहले खेत की सही से तैयारी करने की सलाह दी है। साथ ही भिंडी व बोरा जैसे फल सब्जियों में भी नत्रयन का उपरिवेशन करें। वहीं कीट नियंत्रण के लिए छिड़काव करनी चाहिए। लीची तोड़ने के बाद खासकर बरसात शुरू होने से पहले जून के अंत से जुलाई के शुरुआत तक बगीचे की जुताई करें। जिसमें खाद व उर्वरक का प्रयोग भी करें। वहीं धान का विचड़ा बीजस्थली में लगाने का काम किया जा सकता है। खरीफ प्याज की खेती के लिए नर्सरी की तैयारी कर सकते हैं। इधर पशुओं के चारा के लिए ज्वार, बाजरा व मक्का की बुआई करें। इसके साथ मेथ, लोबिया व राईस बीन की बुआई अंतर्वती खेती में करने से चारे की गुणवत्ता बढ़ जाएगी। जिससे दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक चारा प्राप्त होगी। ...