कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। खरीफ की फसल खरीद के लिए तीन क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता आर. के. प्रभाकर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत उरद, मूंग, तिल एवं मूंगफली की खरीद के लिए तीन क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। चौबेपुर विकास खण्ड में क्रय-विक्रय समिति चौबेपुर, पतारा विकास खण्ड में बी-पैक्स तिलसड़ा व बिधनू विकास खण्ड में स्वावलंब किसान उत्थान प्रा. कृ. लि., नौबस्ता मंडी को क्रय केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। उरद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7800 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली का 7263 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का 8768 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपज के विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर किसान जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नंबर- 8...