बेगुसराय, सितम्बर 16 -- साहेबपुरकमाल। कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सादपुर पूर्वी पंचायत में खरीफ फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ फसलों की आधुनिक तरीके से खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप सोयाबीन उत्पादन को लेकर तकनीकी जानकारी दी गयी। साथ ही जैविक, परंपरागत खेती के साथ ही बीज उपचार के तरीके भी बताये गये। मौके पर परियोजना निदेशक अजीत कुमार, तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार, कृषि समन्वयक मारुति कुमार, किसान सलाहकार साजन कुमार, किसान नारायण यादव, दुलीचंद यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...