मोतिहारी, अगस्त 2 -- मोतिहारी। खरीफ मौसम में उर्वरक की मांग को देखते हुए जिला अंतर्गत यूरिया खाद की दो रैक शुक्रवार को रैक प्वाइंट पर पहुंची। रैक प्वाइंट से डीएओ मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में जिले के सभी प्रखंडों में मांग के अनुरूप खुदरा उर्वरक विक्रेता को उर्वरक उपलब्ध कराया गया। डीएओ ने बताया कि अगले दो दिनों में हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लि की भी रैक प्राप्त हो जाएगी। साथ ही अगले सप्ताह में नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड व यारा फर्टिलाइजर्स की रैक आयेगी। बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसानों को सुगमतापूर्वक व निर्धारित दर पर उर्वरक की प्राप्ति के लिए सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...