चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- मनोहरपुर, संवाददाता। बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ शक्तिकुंज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ मनोहरपुर शक्तिकुंज ने किसानों को उन्नत किस्म का चयन और तकनीक का प्रयोग के लिए सभी किसान, बीएओ, बीटीएम, एटीएम का सहयोग लेकर नवीनतम तकनीकी पर आधारित तकनीकी का प्रयोग कर अपनी आय दोगुना बढ़ा सकते हैं एवं कृषि विभाग, आत्मा की ओर से आयोजित कृषि उन्नति योजना, प्रचार-प्रसार कार्यक्रम गोष्ठी, प्रशिक्षण, परिभ्रमण किसान वैज्ञानिक अंतर्मिलन, डिमॉन्सट्रेशन आधारित खेती आदि की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित कि...