मऊ, मई 19 -- मऊ। किसानों की खेती-किसानी को लेकर शासन पूरी तरह से अलर्ट है। जल्द ही 2600 टन डीएपी आने वाली है। इसके बाद किसानों को खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध हो जाएगी। अभी सहकारी समितियों पर पूर्व की ही डीएपी मौजूद है। यह एडवांस के रूप में विभाग के पास मौजूद रहेगी। जैसे ही जरूरत पड़ेगी, सहकारी समितियों पर भेज कर किसानों को वितरित कर दिया जाएगा। जनपद में कुल 92 सहकारी समितियां हैं। इन समितियों से किसानों को खाद की सप्लाई की जाती है। खरीफ की मुख्य फसल धान की खेती की तैयारियां किसानों ने शुरू कर दी है। खेत की जोताई के साथ धान की नर्सरी डाली जा रही है। इसके बाद जून माह से ही धान की रोपाई भी शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से 2600 टन डीएपी की डिमांड शासन से की गई है। इसमें 1300 टन डीएपी और 1300 टन ...