मऊ, सितम्बर 16 -- मऊ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में सोमवार को पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण में समस्तीपुर, बिहार से 20 किसान प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 'खरीफ फसलों में बीज के गुणवत्ता का महत्त्व पर के्द्रिरत रहा। कार्यकारी निदेशक डा.आनंदन ने किसानों से उनकी कृषि से जुड़ी समस्याओं को जाना। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक किसानों की हर प्रकार की शंका का समाधान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा.अंजनी कुमार सिंह ने खरीफ फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के मूलभूत तकनीकों के बारे में किसानों से चर्चा की। उद्घाटन समारोह के बाद किसानों ने वरिष्ठ वैज...