बक्सर, अगस्त 4 -- पेज 6, सर्वे के बाद केन्द्र सरकार योजना बना किसानों को पहुंचाए्रगी लाभ हर फसल के एक-एक प्लॉट होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा लाभ डुमरांव, निज संवाददाता। किसानों को बीज, खाद से लेकर फसल योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से किसानों को जोड़ा जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा जिस तरह से रबी फसलों का डिजिटल क्राप सर्वे किया गया था, उसी तरह खरीफ फसलों का भी होगा। किसान सलाहकार राजीव रंजन ने बताया कि हर फसल के एक-एक प्लॉट का सर्वे होगा। उसी के अधार पर योजनाओं का लाभ देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। योजना बनाए जाने के बाद किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। सर्वे को लेकर एटीएम, बीटीएम, किसान सलाहकार एवं किसान समन्वयकों को प्रशिक्षित कर भेजा जाएगा। सर्वे के दौरान फोटोग्राफी भी की जाएगी। मालूम हो कि, फसल...