रांची, जुलाई 21 -- रांची। संवाददाता खरीफ मौसम की फसलों की बेहतर तैयारी, बदलते मौसम की चुनौतियों से निपटने और किसानों को तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को राज्य स्तरीय खरीफ कर्मशाला 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में संपन्न हुआ, जिसमें राज्यभर के कृषि अधिकारियों, जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एससी दुबे, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा, पशुपालन निदेशक आदित्य आनंद, निबंधन सहकारिता निदेशक शशि रंजन समेत अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि निदेशक ने बताया-खरीफ की स्थिति और योजनाओं की प्रगति कृषि निदेशक भोर सिंह यादव ने बताया कि खरीफ की बुवाई को लेकर 95% से अधिक बीज वितरण हो चुका...