देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों को उचित दर और समय से यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराने को खरीफ सीजन में माह जून तक आवंटित डीएपी का लक्ष्य 1348 एमटी के सापेक्ष 4139 एमटी उपलब्ध है। इसमें से 1113 एमटी का वितरण कर दिया गया है। एनपीके के निर्धारित लक्ष्य 1390 एमटी के सापेक्ष 4303 एमटी उपलब्धता है, जिसमें से 772 एमटी का वितरण हो गया है। नवागत जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि यूरिया का माह जून तक लक्ष्य 3092 एमटी के सापेक्ष 27507 एमटी की उपलब्धता है, जिसमें से 3177 एमटी का वितरण कर दिया गया है। 4000 एमटी यूरिया एवं 2000 एमटी डीएपी का प्री-पोजिशनिंग स्टाक सहकारी समितियों से वितरण को पीसीएफ के बफर गोदाम में है। सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों को भेज दिया गया है। यूरिया एवं फास्फेटिक उर्वरकों की को...