फरीदाबाद, जून 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। पुरानी मशीन व स्टील खरीदने व बेचने के मामले में दो मामलों में उद्योगपतियों को भरोसे में लेकर उनसे करीब 19 करोड़ रुपये हड़पे गए हैं। आर्थिक अपराध शाखा में अलग-अलग दो मुकदमें दर्ज किए हैँ। सेक्टर-9 निवासी अभय गुप्ता व सुधीर गुप्ता ने बताया कि वह लॉल्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र एनआईटी फरीदाबाद में एक कंपनी चलाते हैँ। जिसमें उनके अलावा कनिष्क गुप्ता तथा अतीख गुप्ता डायरेक्टर है। उनकी कंपनी 1933 से स्टील बेचने का काम करती है। उन्होंने बताया कि गुलमोहर पार्क दिल्ली निवासी रवि गुप्ता, सलील गुप्ता भी नारायणा में स्टील बेचने की कंपनी चलाते हैँ। जिन्हें वह काफी समय से जानते हैं। 2 अगस्त 2024 को रवि गुप्ता, सलील गुप्ता, एसपी दास उनकी कंपनी के कार्यालय पर आए। इस दौरान एसपीदास ने अपने आपको स्टील अथॉरिटी ऑ...