हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 महिला पुजारी ने डीएम से की फरियाद हमीरपुर, संवाददाता। रामजानकी मंदिर की महिला पुजारी ने गांव के दबंगों पर उसकी क्रय की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को डीएम से फरियाद की। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। बिवांर थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी महिला पुजारी रामश्री पत्नी स्व.बद्रीप्रसाद तिवारी ने दिए ज्ञापन में बताया कि उसके गांव में रामजानकी मंदिर स्थापित है। जिसमे उसके पति पूजा पाठ का काम करते थे। पति की मृत्यु के पश्चात उसने मंदिर में पूजा पाठ करना शुरू कर दिया था। उसके पति बद्रीप्रसाद ने मंदिर के बगल से लगी जमीन को वर्ष 1996 में भूमि स्वामी स्व.मईयादीन से क्रय की थी। जिसमे उसने कच्चा मकान बनाकर आवास बना लिया था। वर्ष 2019 में पक्की दीवाल बनाने पर गांव के दबंगों ने...