रांची, अक्टूबर 18 -- रांची, संवाददाता। धनतेरस पर शनिवार को रांची के बाजारों में सुबह से ही रौनक चरम पर रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, दुकानों के बाहर खरीदारों की भीड़ बढ़ती चली गई। लोग सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीदारी में व्यस्त दिखे। जगमगाते बाजार, मुस्कुराते चेहरे और खरीदारों का उत्साह पूरे शहर में त्योहार की रौनक बिखेर रहा था। सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई थी, लेकिन शुभ मुहूर्त के समय के साथ बाजारों में अपार भीड़ उमड़ी। शहर के बिरसा चौक, तुपुदाना, अपर बाजार, चर्च रोड, मेन रोड, सर्जना चौक, कोकर बाजार, लालपुर, रातू रोड, अरगोड़ा चौक, सेक्टर-2, हरमू, सोलंकी चौक, बरियातू और बूटी मोड़ जैसे प्रमुख इलाकों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। दुकानों और शोरूमों के बाहर अस्थायी स्टॉलों पर बर्तन,...