मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- ऑनलाइन खरीदारी करते समय एक युवक के खाते से एक लाख 96 हजार रुपये निकाल लिए गए। धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो पीड़ित के होश उड़ गए। आनन फानन में वह साइबर क्राइम थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस भी तत्काल एक्टिव हो गई और कुछ घंटों की मेहनत के बाद युवक के खाते से निकाले गए पूरे रुपये वापस दिला दिए गए। रुपये वापस मिले तो पीड़ित की खुशी का ठिकाना न रहा। उसने पुलिस का आभार जताया। मामला घिरोर कस्बा के जैन गली निवासी निशांत राठौर पुत्र मुकेश राठौर से जुड़ा है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि एमेजॉन पर ऑनलाइन खरीदारी के दौरान उसके खाते से फोन पे के जरिए एक लाख 96 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। साइबर क्राइम थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शिकायत पर गंभीरता दिखाई और अपनी टीम को एक्टिव कर दिया। साइबर थाने में तैना...