हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- बिवांर, संवाददाता। करवाचौथ की खरीदारी करके वापस घर लौट रहे युवक को बीच रास्ते तीन बाइक बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रुकवाकर तमंचे के बल पर लूट लिया। युवक का पर्स, मोबाइल लूटकर तीनों बदमाश फरार हो गए। जाते-जाते बाइक की चाबी भी बदमाश अपने साथ ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीती नौ अक्टूबर की रात थाना बिवांर के उमरी गांव निवासी हर्षित तिवारी करवाचौथ की खरीदारी करने को बिवांर आया था। हर्षित ने बताया कि रात करीब आठ बजे के आसपास खरीदारी करने के बाद वापस गांव जा रहा था। तभी राजमाता मंदिर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे पता पूछने के बहाने रोक लिया और रुकते ही कनपटी में तमंचा अड़ा दिया और दूसरे ने जेब में पड़े 2200 रुपये और मोबाइल निकाल लिया। जाते-...