नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र में पैदल आए बदमाश ने बाजार में खरीदारी करने गए एक युवक से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सका। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। लिंक रोड क्षेत्र के झांडापुर में रहने वाले संतोष कुमार के अनुसार वह रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे घर के पास में ही बाजार में कुछ खरीदारी करने गया था। इस दौरान एक बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। बदमाश पैदल था जिसके चलते उन्होंने बदमाश का पीछा किया, लेकिन बदमाश तेजी से भागता हुए गलियों में गायब हो गया। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के अनुसार मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...