कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। कुम्हियावा के मनकापुर गांव निवासी मुकेश कुमार दुबे बुधवार शाम करीब 6 बजे सब्जी खरीदने पश्चिमशरीरा बाजार गया था। इसी दौरान शर्ट की जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल किसी ने पार कर दिया। कुछ देर बाद मोबाइल गायब मिलने पर उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मुकेश दुबे ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...