नई दिल्ली, फरवरी 27 -- भारतीय मार्केट में लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन से लेकर हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कार जबरदस्त पॉपुलर है। अगर कीमत के लिहाज से भी देखें तो यह आम लोगों के बजट में शामिल रहती है। अगर आपका बजट भी 8 लाख रुपये के आसपास है और नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से।Kia Sonet इस सेगमेंट में किआ सोनेट एक जाना पहचाना नाम है। भारतीय मार्केट में किआ सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.7 लाख रुपये तक जाती है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5...