समस्तीपुर, जून 13 -- समस्तीपुर के चीनी मिल चौक मोहल्ले में स्वच्छ पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल पहुंचाने का वादा भले ही किया गया हो, लेकिन हकीकत यह है कि अब भी मोहल्ले के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। जलमीनार बनायी गयी लेकिन आज तक लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो सका। आज भी यहां के अधिकतर लोग पानी के लिए तालाब, कूप और सबमर्सिबल पंप वाले घरों पर निर्भर हैं। गुरुवार को भी इलाके के लोग जल संकट झेल रहे थे। स्थानीय लोग जार वाला पानी खरीद रहे थे। पेयजल की सरकारी व्यवस्था है फेल मारवाड़ी बाजार शहर का अत्यधिक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां जिलेभर से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। पहले यहां पानी की सुविधा के लिए एक टंकी लगाई गई थी, लेकिन अब वह टंकी भी हटा दी गई है। साथ ही चौक के समीप स्थित प्रतिमा के पा...