भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खरीक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन के धक्के से छठी कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने लक्ष्मी को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच, मायागंज में भर्ती कराया है। लक्ष्मी के दायें पैर में गंभीर चोटें आयी हैं। परिजनों ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में टोटो ने छात्रा को धक्का मार दिया। जब स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी तो वे लोग वहां पहुंचे और छात्रा को इलाज के लिए अस्प्ताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...