भागलपुर, जुलाई 6 -- शनिवार की देर शाम खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क, ध्रुबगंज दुर्गा मंदिर के समीप अचानक आग लग गई। जिसमें देखते ही देखते मीरा देवी और पंकज महतो का चदरा और टटिया का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के बाद से ही दोनों परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मीरा देवी ने बताया कि मेरे घर में रखे सारे सामान और कागजात के साथ-साथ 15 हजार रुपये नगद भी जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल टीम ने दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...