धनबाद, जुलाई 5 -- गोमो, प्रतिनिधि। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खरियो स्थित मोहलीटांड निवासी राजेश मोहली के छोटे भाई कृष्णा मोहली (23) ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। कृष्णा मोहली ने कीटनाशक दवा खाने के बाद वो घर पर काफी उल्टी करने लगा। ग्रामीण तथा परिजन उसे फौरन कतरास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे धनबाद भेज दिया गया। उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद ले गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कृष्णा ने हाल में ही प्रेम विवाह किया था। एक वर्ष की एक पुत्री है। बड़े भाई राजेश मोहली ने कहा की मेरे भाई ने जहर क्यों खाया इसकी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...