अमरोहा, नवम्बर 17 -- सैदनगली। दिल्ली से बदायूं जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस में रविवार दोपहर बाद तकनीकी खामी आ गई। काफी देर की कोशिश के बाद भी बस ठीक नहीं हुई तो चालक-परिचालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर यात्रियों को आंबेडकर मूर्ति के नजदीक उतार दिया। परेशान यात्री घंटों तक दूसरे वाहन का इंतजार करते रहे। बाद में दूसरी बस पकड़कर यात्री गंतव्य को रवाना हुए। यात्रियों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...