पीलीभीत, जून 30 -- पीलीभीत, संवादादता। सिरसा सरदाह के लिंक मार्ग पर बन रही सीसी सड़क जिस जगह पर खराब होने की बात सामने आई है। वहां अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने टीम के साथ पहुंच कर जांच की। तय हुआ कि खराब बताए जा रहे सड़क के टुकड़े को कटर से काट कर फिर से उस स्थान पर सड़क बनाई जाएगी। सिरसा सरदाह के लिंक मार्ग पर बन रही सीसी रोड को लेकर सवाल उठे थे। कुल 24.90 लाख की लागत वाली सड़क में चटकन (हेयर क्रेक) आने पर ग्रामीणों द्वारा जताई गई आपत्ति व वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लिया गया। अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने जेई अजय सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। जेई अजय सिंह ने बताया कि जीबी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर नाम की फर्म इस सड़क का निर्माण करा रही है। सड़क पर जिस स्थान पर खराब निर्माण की बात कही गई है। वहां कटर से काट कर निर्माण क...