गाज़ियाबाद, अक्टूबर 17 -- गाजियाबाद। दीवाली पर अंधेरे में डूबे कई इलाकों में निगम के प्रकाश विभाग ने खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करानी शुरू दी। नगर आयुक्त ने नई लाइट लगाने और खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। शहर कई इलाके और सड़कें अंधेरे में थी। स्ट्रीट लाइट खराब होने से दिन ढलते ही अंधेरा छाया जाता था। विजयनगर क्षेत्र, लोहियानगर, गोविन्दपुरम, छबीलदास स्कूल के पास स्ट्रीट लाइट खराब थी। स्थानीय लोग और पार्षद निगम अधिकारियों से लाइट ठीक कराने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भी प्रकाश विभाग लाइट ठीक नहीं करा रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया।इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संज्ञान लिया। उन्होंने प्रकाश विभाग को खराब लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। नई लाइट लगाने के...