हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। अटल चौक से नुमाइश मैदान होते हुए कौशलपुरी मोहल्ले की तरफ जाने वाली सड़क पर कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है। मोहल्ला निवासी अविचल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे उनके वाहन में रात में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि वहां पर अंधेरा है। उन्होंने कहा कि चार से पांच खंभों की स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई है। इनकी मरम्मत कराकर इसे सही कराएं। ताकि रात के वक्त आने-जाने वाले राहगीरों को भी कठिनाई न हो। चेयरमैन सुखसागर मिश्र का कहना है कि मोहल्लेवासियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि स्ट्रीट लाइट में खराबी है तो उसे ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...