देहरादून, मई 20 -- नगर निगम में भाजपा के पार्षदों ने मंगलवार को नगर आयुक्त नमामी बंसल से मुलाकात की। वरिष्ठ पार्षद अमिता सिंह ने कहा कि वार्डों में कर्मचारी लाइटों की मरम्मत के लिए आ रहे हैं। लेकिन इनके पास लाइटें उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण लाइटें ठीक नहीं हो पा रही। पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि नगर निगम लाइटों के लिए निजी कंपनी पर निर्भर न रहे, बल्कि अपने स्तर से लाइटें खरीदने की व्यवस्था बनाए। पार्षद अंकित अग्रवाल ने कहा कि आगे बरसात के दिनों में यदि लाइटें खराब रहीं तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान पार्षद रोहन चंदेल, अनीता गर्ग आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...