मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- सड़क में हो रहे गड्ढों के कारण बाइक सवार घायल खबर से संबंधित फोटो भी हैं सुरजन नगर। शरीफ नगर से सुरजन नगर वाला हाईवे इस समय बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। गुरुवार शाम को धामपुर निवासी समर नामक युवक बाइक से काशीपुर रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह सुरजन नगर से निकलकर गुलाब नगर के पास पहुंचा ठीक वैसे ही सामने से तेज रोशनी वाला कोई बड़ा वाहन आ गया। उसकी आंखों में वाहन की चमक लग गई और वह सड़क में हो रहे गड्ढे में पहुंच गया। अचानक गड्ढे में पहुंचने से युवक का नियंत्रण बाइक से हट गया तथा वह फिसल कर सड़क पर गिरा और 20-25 कदम तक बाइक के साथ घिसटता चला गया। हादसे को देखकर राहगीर एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक से उसके बारे में जानकारी की। युवक के परिजनों को सूचना देकर गुलाब नगर के कुछ ग्रामीण उपचार हेतु सुरजन नगर ले...