गढ़वा, जुलाई 9 -- कांडी। विधायक प्रतिनिधि अतीस कुमार सिंह ने बीडीओ राकेश सहाय को एक पत्र देते हुए प्रखंड की खराब सड़कों की मरम्मत की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सड़कें बहुत खराब हो गयी हैं। बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। कई जगहों पर गड्ढा हो गया है। उससे आवागमन में परेशानी हो रही है। पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रखंड की बदहाल सड़कों को चिन्हित करते हुए उसकी मरम्मत करने के लिए की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...