संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दो गन्ना क्रय केन्द्र मुंडेरवा चीनी मिल से हटा कर मिझौड़ा चीनी मिल को यूं ही नहीं दे दिया गया। खराब गन्ना उठान और जिले के गन्ना किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने से समिति के पदाधिकारी आजिज आ चुके थे। अंतत: इस पेराई सत्र शुरू होने से पहले सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों ने ठोस निर्णय लिया है। बोर्ड की बैठक में गन्ना की उठान करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की सिफारिश की गई है। मुंडेरवा चीनी मिल ने जिस फर्म को गन्ना ढुलाई का जिम्मा सौंपा था उसकी लापरवाही की वजह से किसानों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। धनघटा क्रयकेंद्र ए और बी पर लंबी लाइन लगती रही। ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठीक न होने की वजह से किसानों के गन्ने की समय से उठान नहीं हो पा...