रुद्रपुर, जुलाई 4 -- पंतनगर। शुक्रवार को खराब मौसम के चलते इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से पंतनगर आने वाली फ्लाइट दो चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ी। फ्लाइट संख्या 6E 7156 दोपहर 1:20 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और इसका पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का समय 2:45 बजे निर्धारित था। पंतनगर पहुंचने पर कम दृश्यता के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी और उसे सुरक्षा कारणों से दो बार चक्कर लगाना पड़ा। इसके बाद फ्लाइट वापस दिल्ली डायवर्ट कर दी गई। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान को उतारना संभव नहीं था, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...