अररिया, अक्टूबर 4 -- बूंदाबांदी से बाजार वीरान, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें फारबिसगंज, निज संवाददाता। लगातार हो रही बूंदाबांदी ने शहर से लेकर गांव तक के आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है। बाजारों की रौनक गायब हो चुकी है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। छोटी-मोटी दुकानें समय से पहले बंद हो रही हैं, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। राहगीरों के लिए यह मौसम किसी सजा से कम नहीं है। लोग बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर छांव और सूखी जगह की तलाश में खड़े हैं। कई यात्रियों ने घंटों वहीं रुककर बारिश रुकने का इंतजार किया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पानी से बचने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई है। कमजोर ...