बागेश्वर, जून 13 -- बागेश्वर। आगामी दिनों में बागेश्वर ज़िले में वर्षा और खराब मौसम की संभावना को देखते हुए ज़िलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने और जनहित में आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनजीवन की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार ज़िले के कई इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ज़िलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण, विद्युत, जल संस्थान, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और पुलिस विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता से कार्य करते हुए आम जनता की मदद के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...