पटना, अगस्त 4 -- राजधानी पटना में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने से पटना एयरपोर्ट की विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। सोमवार को झमाझम बारिश के बीच अचानक दृश्यता कम होने से चेन्नई से पटना आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 1634 कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा। विमान में 130 यात्री सवार थे। हालांकि ढाई बाद विमान पटना एयरपोर्ट पर लौटा, जिसके बाद यात्रियों को राहत मिली। दरअसल, सोमवार सुबह 8.15 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर अचानक दृश्यता कम होने लगी। इसी बीच विमान के पायलट को पटना एटीसी से कमजोर दृश्यता की सूचना दी गई। पायलट ने तत्काल कोलकाता एटीसी से संपर्क कर विमान को डायवर्ट करने का निर्णय लिया। पटना में विमान को सुबह 8.50 बजे उतरना था। सवा नौ बजे के आसपास विमान कोलकाता में उतरा। इधर, पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। चेन...