नई दिल्ली, जनवरी 31 -- 2007 से 2024 तक टी-20 विश्व कप के 9 संस्करण खेले जा चुके हैं लेकिन आज तक सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज ने इस बड़े टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेलने का गौरव हासिल किया है। वह नाम है सुरेश रैना। सुरेश रैना एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 विश्व कप के स्टेज पर शतकीय पारी खेली है। हाल ही में सुरेश रैना ने बताया कि उनके इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की कौन भारतीय बल्लेबाज बराबरी कर सकता है। रैना ने इस पर एक ऐसा नाम लिया है, जिस पर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सुरेश रैना ने कहा है कि उनके इस खास क्लब में संजू सैमसन एंट्री कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि संजू सैमसन में वह काबिलियत है कि वे 2026 के टी20 विश्व कप में एक ऐतिहासिक पारी खेल सकते हैं। उन्हें पूरा...