देहरादून, मई 16 -- कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से लगाई कई फैंसी लाइटों को ठीक करने की मांग की है। शुक्रवार को डिस्पेंसरी रोड पर हुई बैठक में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि रखरखाव नहीं होने के कारण फैंसी लाइटें खराब हुई हैं। चार महीने से इनको ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में रात के समय शहर की गलियों में अंधेरा रहता है। जिससे आपराधिक घटनाओं का खतरा रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में लाखों रुपये का घपला हुआ है, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। मौके पर सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश मित्तल, राहुल कुमार, परवीन बांगा, राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह घई, आमिर खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...