झांसी, नवम्बर 5 -- खराब फसल देख सदमे से किसान की मौत चार बीघा जमीन में हाल में हुई बारिश से बर्बाद हो गई थी फसल परिवार में कोहराम, पुलिस-प्रशासन की टीम जांच में जुटी फोटो नंबर 01 प्रहलाद पांचाल (फाइल फोटो)। झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया। बुधवार गांव बम्हरौली में खेत पर गए अधेड़ किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि हालिया बारिश से धान की नष्ट हो गई थी। उसे देखकर सदमे से मौत हुई है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बम्हरौली के रहने वाले प्रहलाद बेटा लालू पांचाल किसान थे। अबकी उन्होंने चार बीघा खेत में धान की फसल लगाई थी। कुछ दिनों पहले हुई बारिश से फसल को नुकसान हुआ था। बुधवार को वह फसल देखने गए थे। वहां जैसे ही उन्होंने खराब फसल ...