मऊ, नवम्बर 6 -- मऊ। समाजवादी युवजन सभा के कार्यकताओं की बैठक गुरुवार को नईबाजार में प्रदेश सचिव अजय यादव आंसू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में मोंथा तूफान के चलते बेमौसम हुई बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का तत्काल उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अजय यादव आंसू ने कहा कि बेमौसम बारिश से जनपद में किसानों का भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां खड़ी धान की फसल खेतों में लोटपोट हो गई है। वहीं दूसरी तरफ काट कर छोड़ी गई फसल पर पानी लगा हुआ है। आलू, मटर और सरसों की बुवाई किसानों द्वारा की गई थी। अब उसका भी जमाव होना मुश्किल है। अपनी आंखों के सामने धान की तैयार फसल का नुकसान होता किसानों का कलेजा फटा जा रहा है। बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। किसान पहले से ही खाद,...