गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को एक जगह से दुसरे जगह जाने में सहूलियत मिल रही है। ऐसे में लगभग दो महीने के आस-पास से लो-फ्लोर की दोनों बसें बैटरी व अन्य पार्टस की कमी के कारण महेसरा बस स्टेशन पर खड़ी है। बताया जा रहा है कि इस लो-फ्लोर की दो महंगी बसों को टूरिस्ट वाली जगहों पर चलने के लिए मंगाया गया था। सिटी ट्रांसपोर्ट के कार्यपालक अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ पार्टस की खराबी की वजह से बस खड़ी है। जल्द ही इसकी मरम्मत कराकर इसे सड़क पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...