सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- भनवापुर। सीएचसी सिरसिया में गुरुवार को एएनएम, संगिनी व आशाओं की क्लस्टर बैठक हुई। बैठक में खराब कार्य करने वाली आशा बहू अनीता, दुर्गावती, पुष्पा व उजाला देवी को अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए एक महीना में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बैठक में प्रतिभाग न करने वाली आशा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा बहूएं नवजात शिशु व बच्चों का गृह आधारित भ्रमण करते हुए नवजात शिशु को टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट में शामिल करें। योग्य दंपति महिलाओं के अंतिम मासिक तिथि को अपडेट करें, जिससे गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एक माह सात दिन के भीतर करते हुए न्यूरोलॉजिकल परेशानी से बचाने के लिए फोलिक एसिड की टेबलेट दी जा सके। इस दौरान बीसीपी...