शामली, अप्रैल 24 -- बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति की गई। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उसमें सुधार करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने प्रसव केंद्र क्रिया शील की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी जाहिर की और समस्त चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि डिलीवरी प्वाइंट अतिशीघ्र स्टार्ट किया जाए। टीबी कार्यकम में जिला क्षय रोग अधिकारी को पोषण पोटली के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही सभी एमओआईसी को संपर्क करके पोषण पोटली की उपलब्धि बढ़ाने को कहा। न...