हरदोई, जनवरी 31 -- हरदोई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में अत्यंत खराब प्रगति को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 20 बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित परियोजनाओं में तैनात सुपरवाइजर्स का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी द्वारा न्यूनतम 70 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रगति न होने पर यह कार्रवाई की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया अधिकांश परियोजनाओं की प्रगति जनपद की कुल प्रगति 20 प्रतिशत से भी कम है। भरखनी परियोजना की प्रगति 2.87 प्रतिशत, हरियावां की 7.02 प्रतिशत, हरदोई नगर परियोजना की प्रगति 10.36 प्रतिशत है। अन्य परियोजनाएं भी 22 प्रतिशत के आसपास ही सिमटी हुई हैं। ऐसे में शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों और मुख्...