मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर में खराब या बंद पड़े बायो टॉयलेट और वाटर एटीएम दुरुस्त किये जाएंगे। नगर आयुक्त के मुताबिक इसको लेकर संबंधित वेंडर को निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी की 4.61 करोड़ की योजना के तहत शहर में 25 स्थानों पर बायो टॉयलेट व वाटर एटीएम लगाए गए हैं। हालांकि, अधिकांश चालू हुए बगैर ही खराब हो गए। बीते 23 जून को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक बायो टॉयलेट की सफाई और सुरक्षा की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड निरीक्षक को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...